e Clash with Mahesh Babu on Sankranthi 2022: साउथ फिल्म स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग अनाम फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज डेटा के बारे में आज खुलासा किया है। मगर इसके साथ ही उनकी महेश बाबू के टक्कर तय हो गई है। -
साउथ फिल्मों के जाने-माने स्टार पवन कल्याण और महेश बाबू यूं तो एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। मगर इन दोनों सितारों के बीच आने वाले दिनों में करारी भिड़ंत देखने को मिलने वाली हैं। इसकी वजह है पवन कल्याण की अपकमिंग अनाम फिल्म की रिलीज डेट। आज ही पवन कल्याण स्टारर इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का निर्माताओं ने ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने बताया है कि पवन कल्याण स्टारर ये फिल्म आने वाली संक्रांति 2022 के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म को गब्बर फेम निर्देशक कृष डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को एएम रत्नम ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के टाइटल का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।
मगर इसके साथ ही पावर स्टार ने अपने दोस्त महेश बाबू को एक बड़ी टेंशन दे दी है। टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू ने बीते दिनों ही ऐलान किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पाटा को संक्रांति 2022 के मौके पर रिलीज किया जाने वाला है। इस फिल्म को गीता गोविंदम फेम निर्देशक परशुराम डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को महेश बाबू के बैनर जीएमबी एंटरटेनमेंट, मैत्री मूवी मेकर्स और 14 रील्स के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के अपोजिट महानती फेम अदाकारा कीर्ति सुरेश नजर आन वाली हैं। इस फिल्म का पोस्टर आप यहां देख सकते हैं।ऐसे में अब आने वाली संक्रांति के मौके पर इन दोनों सितारों के बीच सिल्वर स्क्रीन पर करारी भिड़त होने वाली हैं। बता दें कि साउथ सिनेमा में इन दोनों ही सितारों की भारी फैन फॉलोइंग हैं। ऐसे में इनके बीच होने वाली ये भिड़ंत इनके चाहने वालों के लिए भी एक मुश्किल लेकर आने वाली हैं|
वकील साब को लेकर बिजी हैं पवन कल्याण
इस बीच पवन कल्याण अपनी अपकमिंग फिल्म वकील साब को लेकर खासा चर्चाओं में हैं। उनकी ये अपकमिंग फिल्म 19 मार्च को रिलीज हो रही है। पवन कल्याण और श्रुति हासन स्टारर ये फिल्म बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म पिंक की तेलुगु रीमेक है। जिसमें पवन कल्याण अमिताभ बच्चन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।