Top story

Akshay Kumar ने बिजी शेड्यूल की वजह से मुदस्सर ऐजाज की फिल्म को छोड़ दिया

 

Akshay kumar के जबड़े से Rajkummar Rao ने छीनी Mudassar Aziz की फिल्म, बिजी शेड्यूल की वजह से हुआ नुकसान

अक्षय कुमार ने बिजी शेड्यूल की वजह से मुदस्सर ऐजाज की फिल्म को छोड़ दिया है। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए राजकुमार राव के नाम को फाइनल कर लिया है।

Akshay Kumar के जबड़े से Rajkummar Rao ने छीनी Mudassar Aziz की फिल्म, बिजी शेड्यूल की वजह से हुआ नुकसान
 बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जिनके पास काम की कोई कमी नहीं है। एक साल में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के पास समय की काफी कमी हो जाती है। कई बार बिजी शेड्यूल की वजह से अक्षय कुमार को अपने प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़ जाते हैं जिसका फायदा दूसरे सितारों को मिलता है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो अक्षय कुमार ने हाल ही में हाथ आई फिल्म को छोड़ दिया है। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को फाइनल कर लिया। 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार ने मुदस्सर ऐजाज की फिल्म से किनारा कर लिया है। इस लाइट कॉमेडी फिल्म को जैकी भगनानी प्रोड्यूज कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हेक्टिक शेड्यूल की वजह से अक्षय कुमार इस फिल्म को समय नहीं दे पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया।

मेकर्स अक्षय कुमार को राजकुमार राव से रिप्लेस करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि अब तक भी इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि जैकी भगनानी की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड के तौर पर काम करने वाली हैं। ऐसे में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन करेगी। इससे पहले फिल्म स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
साल 2021 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में 'सूर्यवंशी', 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन' और 'राम सेतू' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो फिल्म 'सूर्यवंशी' इस साल 2 अप्रैल में रिलीज की जा सकती है। गौरतलब है कि फिल्म 'सूर्यवंशी' बीते साल मार्च में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। ऐसे में फैंस अब भी अक्षय कुमार 

LihatTutupKomentar