Salaar Release Date Announced: Prabhas की धुआंधार एक्शन फिल्म लेकर इस दिन सिनेमाघर पहुंचेगें KGF डायरेक्टर Prashanth Neel
साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हासन स्टारर अपकमिंग फिल्म सालार का मेकर्स ने मेगा ऐलान कर दिया है। इस फिल्म को केजीएफ 2 (KGF 2) निर्देशक प्रशांत नील बना रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए निर्माताओं ने बताया है कि ये फिल्म अगले साल 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है। इसी के साथ इस फिल्म का एक और धांसू पोस्टर निर्माताओं ने रिलीज किया है। इस पोस्टर में सुपरस्टार प्रभास किसी माइन से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उनकी एक बाजू फोल्ड है जबकि टी-शर्ट की दूसरी बाजू पूरी तरह नीचे हैं। इसके साथ ही प्रभास ने काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ है। फिल्म का ये नया पोस्टर ही काफी रोमांचक है।
इस फिल्म के पोस्टर से साफ पता लगता है कि केजीएफ की तरह ही प्रशांत नील की ये अपकमिंग फिल्म एक धांसू एक्शन ड्रामा होगी। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाना है। जिसके बाद ये प्रभास की एक और दमदार पैन इंडिया फिल्म बन चुकी है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा है, 'सालार की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए बेहद खुश महसूस कर रहा हूं। 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में।' फिल्म की रिलीज डेट का एनाउंसमेंट पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं।
श्रुति हासन संग रोमांस करेंगे प्रभास
बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा श्रुति हासन दिखाई देने वाली हैं। उनके बर्थडे के दिन ही प्रभास ने अदाकारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपनी फिल्म की टीम में शामिल होने की शुभकामनाएं दी थी।
केजीएफ 2 से जुड़ी है सालार की कहानी?
सालार की कहानी क्या होगी, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म केजीएफ 2 के आगे की कहानी दिखाएगी। मगर कुछ लोगों का कहना है कि ये निर्देशक प्रशांत नील की ही फिल्म उग्रम की रीमेक है। हालांकि खुद निर्देशक इन रिपोर्ट्स का खंडन कर कह चुके हैं कि ये उग्रम या उनकी किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं हैं। ऐसे में उत्सुकता बनी हुई है कि फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। हां, इतना जरूर साफ है कि ये धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर होने वाली है।