बॉलीवुड फिल्म स्टार कंगना रनौत और ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में हैं। सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज कंगना रनौत के खिलाफ साल 2016 के फेक ईमेल केस में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर हैं ऋतिक रोशन पुलिस में अपना क्या बयान दर्ज करवाते हैं और इस केस में अब क्या नया मोड़ आता है। एक ओर जहां ऋतिक रोशन इस वक्त मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर अदाकारा कंगना रनौत इस वक्त खुशी मना रही हैं।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचने के कुछ देर बाद ही एक ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस का लुक टेस्ट करवा रही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘नए सफर की शुरूआत... तेजस की टीम के साथ लुक टेस्ट... इस गर्मियों में फ्लोर पर जा रही है, मेरे जन्मदिन के महीने में।’ कंगना रनौत का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।
कंगना रनौत की फिल्म तेजस की बात करें तो ये एक जाबांज महिला फाइटर पायलट की कहानी है। फिल्म में अदाकारा एक भारतीय वायुसेना अधिकारी के किरदार में दिखने वाली हैं। इस फिल्म को सर्वेश मेवारा डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि इसे रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन बैनर आरएसवीपी के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ महीनों पहले ही रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था।
इन फिल्मों में बिजी हैं कंगना रनौत
मणिकर्णिका स्टार कंगना रनौत इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को 23 अप्रैल के दिन रिलीज किया जा रहा है। इसके अलावा वो एक्शन ड्रामा फिल्म धाकड़ को लेकर भी चर्चाओं में हैं। जिसमें वो रॉ एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आने वाली हैं।