Salman Khan की 'Tiger 3' में विलेन का किरदार निभाने पर Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'टाइगर से तो पूछ लीजिए...
Tiger 3: लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसी बीच इमरान हाशमी ने भी सलमान खान की 'टाइगर 3' में विलेन का किरदार निभाने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने हाल ही में जवाब देते हुए कहा कि बातें चल रही हैं, लेकिन एक बार 'टाइगर' यानि सलमान खान से पूछ लीजिए।
बॉलीवुड स्पाई द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में इमरान हाशमी को एक सिनेमा हॉल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान रिपोर्टर ने अभिनेता से सवाल किया है, 'टाइगर 3 जल्द ही शुरू होने वाली है और आप उसका हिस्सा हैं।' इमरान हाशमी ने इस सवाल पर बड़ी हैरानी के साथ कमेंट करते हुए कहा, 'क्या मैं इसका हिस्सा हूं? मैंने आप लोगों से ये न्यूज सुनी है।
रिपोर्टर के बार-बार सवाल करने के बाद इमरान हाशमी ने फाइनली जवाब देते हुए कहा, 'बातें चल रही हैं।' हालांकि इमरान अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'टाइगर से पूछ लीजिए।' रिपोर्ट्स के अनुसार, 'टाइगर 3' का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और मार्च में इसे खत्म करने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इमरान हाशमी के मार्च में ही शामिल होने की उम्मीद है। पहला शेड्यूल वाईआरएफ स्टूडियोज में होगा, जिसमें इमरान हाशमी, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान के एक साथ कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे। दूसरा शेड्यूल मिडिल ईस्ट में होगा और तीसरा और अंतिम शेड्यूल फिर से मुंबई में होने की संभावना है।