Top story

बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा परिणीति चोपड़ा First KISS,

 बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा परिणीति चोपड़ा  First KISS,💋 


Parineeti Chopra का इस अभिनेता के लिए पहली बार धड़का था दिल, 'The Girl on the Train' एक्ट्रेस ने कहा 'मैं उन्हें देखते ही...'

बॉलीवुड की टैलेंटेड खूबसूरत अभिनेत्री में से एक परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ही वो इंसान थे, जिनके लिए उनका दिल पहली बार धड़का था। हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो आज तक डेट पर नहीं गई हैं।

परिणीति चोपड़ा ने टॉक शो पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार किस की थी। इसके बाद जब एक्ट्रेस से उनके पहली डेट के बारे में पूछा गया तो परिणीति चोपड़ा ने जवाब देते बताया कि वो आज तक किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं। हम अक्सर अपने घर पर टीवी देखते हैं और खाना आर्डर करते हैं। परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि सैफ अली खान उनके पहले क्रश थे।

इससे पहले एक दूसरे टॉक शो में परिणीति चोपड़ा ने कहा कि क्या वह उस समय को अपनी लाइफ से हटाना चाहती हैं, जब उनका वजन काफी ज्यादा था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वो उन दिनों काफी अस्वस्थ और फैटी थीं।

 एक्ट्रेस ने कहा, 'आज मुझे अपनी लाइफ और हेल्थ की इतनी अधिक परवाह है कि काश मैं उस चैप्टर को अपनी लाइफ से हटा पाती जब मेरा वजन काफी ज्यादा था।वर्कफ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा की हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' मूवी रिलीज हुई है। रिभू दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के अलावा अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी भी लीड रोल में हैं।

 परिणीति चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी के बारे में और भी कई मेजदार खुलासे किए हैं।

बात करें फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की तो यह 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म पिछले साल मई में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। यह इसी नाम से आई हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें एमिली ब्लंट ने लीड रोल निभाया था। हॉलीवुड फिल्म 2015 में इसी नाम से आए पॉला हॉकिंस के नॉवल का अडेप्टेशन है।


LihatTutupKomentar